

“महात्मा गांधी अन्तर्राष्ट्रीय विद्यापीठ (डिग्री कॉलेज)” के गौरवशाली परिवार में आप सभी का हार्दिक एवं आत्मीय स्वागत है। यह हमारे लिए अत्यंत गर्व और हर्ष का विषय है कि वर्ष 2025 में हमारे महाविद्यालय को बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर से मान्यता प्राप्त हुई है। यह महत्वपूर्ण उपलब्धि हमारे सामूहिक प्रयास, अटूट समर्पण और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के प्रति दृढ़ निष्ठा का प्रत्यक्ष परिणाम है।इस अवसर पर मैं विशेष रूप से हमारे महाविद्यालय के संस्थापक एवं अध्यक्ष, परम आदरणीय श्री रत्नेश्वरी शर्मा जी के प्रति अपनी गहन कृतज्ञता व्यक्त करता हूँ। उनके अथक परिश्रम, दूरदृष्टि, सतत् मार्गदर्शन और शिक्षा के प्रति अटूट समर्पण ने ही इस स्वप्न को साकार रूप प्रदान किया है। यह मान्यता वस्तुतः उनके वर्षों के निरंतर प्रयास, संघर्ष और निष्ठा का सुफल है, जिसे आज सम्पूर्ण महाविद्यालय परिवार गर्व के साथ अनुभव कर रहा है।हमारे सम्मानित सचिव श्री मनीष कुमार शेखर जी के निरंतर प्रयास और समर्पण के परिणामस्वरूप हमारे महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय विद्यापीठ डिग्री कॉलेज को मान्यता प्राप्त हुई है। प्रबंध समिति की ओर से मैं उनके अमूल्य योगदान और सचिव के रूप में निभाई गई उनकी उल्लेखनीय भूमिका के लिए हृदय से आभार और अभिनंदन व्यक्त करता हूँ।महात्मा गांधी जी के आदर्शों और शिक्षा-दर्शन से प्रेरणा लेते हुए हमारा संकल्प है कि यह महाविद्यालय विद्यार्थियों को केवल उच्च स्तरीय शिक्षा ही नहीं, बल्कि जीवन के मूल्यों, मानवीय संवेदनाओं, नैतिकता और राष्ट्रभक्ति की भावना से भी समृद्ध करेगा।परम आदरणीय श्री रत्नेश्वरी शर्मा जी के संरक्षण एवं मार्गदर्शन में यह महाविद्यालय निरंतर उन्नति के पथ पर अग्रसर रहेगा और शिक्षा के क्षेत्र में नई ऊँचाइयाँ प्राप्त करता रहेगा।मैं विश्वास व्यक्त करता हूँ कि हमारे विद्यार्थी जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त करेंगे, समाज में सकारात्मक परिवर्तन के वाहक बनेंगे तथा राष्ट्र निर्माण में अपनी सृजनात्मक भूमिका का निर्वाह करेंगे। यही हमारे महाविद्यालय का उद्देश्य, ध्येय और गौरव है।आप सभी को उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामनाएँ।
कुंदन कुमार मधुकर– प्राचार्य
महात्मा गांधी अन्तर्राष्ट्रीय विद्यापीठ (डिग्री कॉलेज)
+91-9761110960
Principal Desk
Contact
Reach us at Bharauliya, Motihari
Phone
© 2025. All rights reserved.
